हत्या के आरोपी के घर ढोल नगाड़े के साथ पहुंची पुलिस, चिपकाया इश्तेहार
उत्तम कुमार यादव, संवाददाता, मुंगेर
मुंगेर/बिहार: दरअसल मामला जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर बाजार में हत्या के आरोपी फरार चल रहे स्वर्गीय पुनीत सिंह के पुत्र प्रियांशु कुमार के घर पर आज जमालपुर थाने की पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर इश्तिहार चिपकाया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जमालपुर एसएचओ सर्वजीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सदर बाजार में सात माह पूर्व हत्या के मामले में फरार चल रहे है। जहां थाना में कांड संख्या 73/22 दर्ज किया गया था जिसमें एक आरोपी शोभा देवी पूर्व में ही जेल जा चुकी है। और फरार चल रहे आरोपी प्रियांशु कुमार पिता स्वर्गीय पुनीत सिंह के घर व्यवहार न्यायालय के मुख्य दंडाधिकारी के आदेश पर आज ढोल बाजा के साथ आरोपी के घर इश्तिहार चिपकाया गया। आरोपी 10 दिन के अंदर सरेंडर नहीं करता है तो न्यायालय के अगले आदेश पर उनके घर कुर्की जब्ती की जाएगी। मौके पर पुलिस बल के जवान मौजूद थे।