स्वेटर पाकर कस्तूरबा की छात्राओं के खिले चेहरे
सोनू कुमार, संवाददाता, जमुई
जमुई/बिहार: शिक्षा विभाग के निर्देश पर बुधवार को स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली सभी छात्राओं के बीच स्वेटर का वितरण संचालक सुनील कुमार व वार्डन सुमन कुमारी के द्वारा किया गया। मौके पर संचालक ने सभी छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने माता-पिता से दूर रहकर यहां पढ़ाई कर रहे हैं ताकि आप अपने जीवन में सफल हो सके। आप सभी को मेरी शुभकामना है। आप लोग पढ़ लिखकर अपने गांव, समाज का नाम रोशन करें।वही वार्डन ने छात्राओं का हौसलाफजाई करते हुए कहा कि छात्राएं पढ़ाई, नौकरी, रोजगार समेत किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं है। छात्रों से बेहतर परीक्षाफल आजकल बेटियां ला रही है। बेटियां पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर देश को विकसित करने में सहयोग कर रही है। गांव देहात में भी लोग बेटियों को शिक्षा के प्रति सजग हुए हैं तथा बेटियों को पढ़ा लिखा कर डाक्टर, इंजीनियर, वकील बना रहे हैं। स्वेटर पाकर सभी छात्राएं खुश नजर आ रही थी।मौके पर शिक्षिका रेखा कुमारी, कुमारी विजया, लेखापाल ब्रजेश कुमार, आदेशपाल रुद्राणी कुमारी आदि उपस्थित थी।