उदाकिशुनगंज नप की खुली पोल,लोगों ने कहा यह नगर परिषद नहीं नरक परिषद
नगर परिषद बना नरक परिषद,मुख्य बाजार, गली-मोहल्ले की बनी नारकीय स्थिति, जिम्मेदार मौन
उदाकिशुनगंज नगर परिषद को अब लोग उदाकिशुनगंज नरक परिषद के नाम से संबोधित करने लगे हैं।लोगों में साफ-सफाई एवं जलनिकासी को लेकर काफी आक्रोश है।जिन जनप्रतिनिधियों को लोगों ने अपना मत देकर जिताया,जिनके वादों में पहला वादा जलनिकासी, नाला निर्माण शामिल था। वह अब चुनावी जुमले साबित हो रहे हैं । मुख्य बाजार में जलनिकासी के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है।उदाकिशुनगंज मुख्य बाजार सहित विभिन्न मोहल्लों की स्थिति नारकीय हो गई है। समस्या के स्थायी निदान के विषय को दरकिनार करते हुए जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मोटर पाइप से जलनिकासी करवाकर खूब सुर्खियां बटोरने में व्यस्त हैं। लोगों को जलजमाव के कारण ड़ेंगू,मलेरिया जैसी बीमारी होने का खतरा लगा रहता है।
त्योहार के दिनों में मुख्य बाजार सहित विभिन्न गली मोहल्लों में जलजमाव से श्रद्धालु सहित स्थानीय दुकानदारों काफी कठिनाई होती है । स्थानीय लोगों ने कहा कि जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के नाम पर जनप्रतिनिधि चुना गया लेकिन उनके वादे अब हवा हवाई साबित हो रहे हैं।