अनन्या एक्सप्रेस से रेल पुलिस ने सर्च अभियान के तहत बरामद किया विदेशी शराब - News Point Hindi
Image default

अनन्या एक्सप्रेस से रेल पुलिस ने सर्च अभियान के तहत बरामद किया विदेशी शराब

अनन्या एक्सप्रेस से रेल पुलिस ने सर्च अभियान के तहत बरामद किया विदेशी शराब

जमुई/बिहार: अवैध शराब के खिलाफ जीआरपी की ओर से झाझा प्लेटफार्म पर चलाये गये सर्च अभियान में अप मे आने वाली गाड़ी अनन्या एक्सप्रेस से भारी मात्रा मे शराब बरामद की गयी है।जानकारी देते हुये रेलथानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि उक्त गाड़ी में शराब तस्करी कीसूचना प्राप्त हुआ जिसके बाद झाझा स्टेशन पर उक्त गाड़ी के लगते ही सर्च अभियान चलाया गया तो इंजन से सटे कोच के गेट के पास एक बैग लावारिस स्थिति मे पड़ा हुआ था।यात्रियो से बैंग से संबंधित जानकारी ली लेकिन किसी भी यात्री के द्वारा बैंग की जानकारी नही देने पर शक के आधार पर उक्त बैंग की तलाशी ली तो बैंग से 10 बोतल बिदेशी शराब और 44 पीस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है।रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संदर्भ मे रेलथाना में अज्ञात शराब तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज की गयी है।

मिलता - जुलता खबरें

पत्रकार के हत्यारों की जल्द हो गिरफ्तारी, नहीं तो पटना में होगा धरना प्रदर्शन- रामनाथ विद्रोही

नवादा में एक बच्चे की मां को फेसबुक फ्रेंड से हुआ प्यार, प्रेग्नेंट हुई तो प्रेमी फरार

Laloo Prasad

स्कूली बच्चों ने भगवान कृष्ण-राधा की वेशभूषा धारण कर मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

NewsPointHindi Desk

Leave a Comment