ट्रक की चपेट में आने से मां बेटी की घटनास्थल पर हुई मौत आक्रोशितों ने किया सड़क जाम। - News Point Hindi
Image default

ट्रक की चपेट में आने से मां बेटी की घटनास्थल पर हुई मौत आक्रोशितों ने किया सड़क जाम।

ट्रक की चपेट में आने से मां बेटी की घटनास्थल पर हुई मौत आक्रोशितों ने किया सड़क जाम।

कैमूर जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां तेज रफ्तार की कहर ने मां बेटी को मौत की नींद सुला दिया। घटना की स्थिति देख आसपास के ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया । आरोपी ट्रक चालक ट्रक को सड़क पर ही छोड़ फरार हो गया। गुस्साए लोगों द्वारा ट्रक के सीसा को तोड़ दिया गया। सूचना पर पहुंची मोहनिया पुलिस ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाने के प्रयास में जुटी हुई थी। इस जाम में गाड़ियों की लंबी कतार लग गई जिसमें यात्री वाहन सहित कई गाड़ियां फंसी रह गई। मृतकों में हरिहरपुर गांव की मुन्ना सिंह की 24 वर्षीय पत्नी किरण देवी, और उनकी 3 वर्षीय बेटी प्रीति कुमारी शामिल है। ग्रामीणों ने इस घटना में एनएचएआई की लापरवाही बताई है. दोषियों पर करवाई और उचित मुआवजे का मांग किया है फिलहाल सड़क जाम है.

मोहनिया थाना प्रभारी ललन कुमार बताते हैं कि ट्रक के चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हुई है ट्रक का चालक फरार हो गया है। ट्रक को जप्त कर लिया गया है। रोड अंडर कंस्ट्रक्शन में है जिससे थोड़ी बाधा उत्पन्न हो रही है। किसी के द्वारा यहां पर स्पीड ब्रेकर की मांग नहीं की गई थी एनएचएआई को बोल कर इसे दुरुस्त कराया जाएगा और जो नियम संगत होगा उसके तहत परिवार को ₹5 लाख मुआवजा की राशि दिलवाई जाएगी

मिलता - जुलता खबरें

बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का किया गया वितरण

priya jha

सड़क दुर्घटना में एक युवक बुरी तरह घायल, उपचार जारी

NewsPointHindi Desk

जमुई पुलिस ने आयोजित किया सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम

priya jha

Leave a Comment