सड़क दुर्घटना में एक युवक बुरी तरह घायल, उपचार जारी

अजीत कुमार यादव, संवाददाता, जमुई
जमुई/बिहार: एनएच 333 पर महुली पेट्रोल पंप के समीप एक अनियंत्रित बाईक सवार द्वारा एक व्यक्ति को ठोकर मार दिए जाने से उक्त व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल व्यक्ति की पहचान महुली गांव निवासी शंकर राम के रूप में हुई है। बताया जाता है कि शंकर राम अपने निजी कार्य से पैदल ही गिद्धौऱ बाजार जा रहे थे।कि तभी जमुई की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित बाईक सवार ने उन्हें महुली पेट्रोल पंप के समीप जोरदार ठोकर मार दी।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो वंही गिर पड़े। ग्रामीणों के मदद से घायल को गिद्धौऱ अस्पताल पहूंचाया गया।जंहा चिकित्सको द्वारा घायल का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया।