जदयू के प्रदेश प्रवक्ता ने भाजपा पर फिर किया वार, कहा किसानों के साथ हो रहा भेदभाव - News Point Hindi
Image default

जदयू के प्रदेश प्रवक्ता ने भाजपा पर फिर किया वार, कहा किसानों के साथ हो रहा भेदभाव

जदयू के प्रदेश प्रवक्ता ने भाजपा पर फिर किया वार, कहा किसानों के साथ हो रहा भेदभाव

पटना /बिहार: जदयू के प्रदेश प्रवक्ता पूर्व विधान पार्षद डाॅ0  कसबीजेपी 0/केंद्र सरकार की नीतियों पर खुला वार किया है। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में आने के लिए भी राजनीति करती है और सरकार बनने के बाद अपने फायदे के लिए राजनीति कर योजनाओं को प्रभावित करती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ किस राज्य को कितना मिलता है, यह बताने की जरुरत नहीं। ताजा, प्रत्यक्ष और बड़ा उदाहरण महाराष्ट्र का है। जहां से चार बड़ी परियोजनाओं को गुजरात शिफ्ट कर दिया गया, क्योंकि वहां चुनाव होने वाला है। बिहार के साथ केंद्र का सौतेला व्यवहार लगातार जारी है। यहां सत्ता में थे तो छुप छुपाकर भाजपा बिहार के साथ भेदभाव करती थी। अब सरकार से अलग होने के बाद सब खुलेआम होने लगा है।

प्रधानमंत्री किसान सम्पदा योजना के तहत फूड प्राॅसेसिंग और संग्रहण के बिहार को मात्र एक यूनिट आवंटित किया गया है जो केंद्र सरकार के सौतेले व्यवहार को दर्शाती है ।

मिलता - जुलता खबरें

राज्य परिषद ने प्रदेश अध्यक्ष पद पर श्री उमेश सिंह कुशवाहा के निर्विरोध निर्वाचन पर लगाई मुहर

NewsPointHindi Desk

कुढनी चुनाव को लेकर हम पार्टी ने अपने नेताओं को उतारा मैदान में

priya jha

राजद के मंत्रियों के पास सामान्य ज्ञान नहीं बिहार को बदनाम न करें : डॉ संजय जायसवाल

priya jha

Leave a Comment