जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में दंपत्ति घायल - News Point Hindi
Image default

जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में दंपत्ति घायल

लालू प्रसाद यादव, संवाददाता, नवादा

नवादा /बिहार :जिले के नगर थाना क्षेत्र के गौस नगर गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गया । दोनों घायलों की पहचान गौस नगर निवासी सत्येंद्र राजवंशी एवं शांति देवी के रूप में किया गया । घायल सतेंद्र राजवंशी ने बताया कि गोतिया जगदीश राजवंशी से एक कट्ठा जमीन के लेकर विवाद चल रहा था । अब उसी विवाद में महेश राजवंशी एवं अंजली देवी हम दोनों पति – पत्नी के साथ टांगी से हमला कर दिया । जिससे हम दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । फिलहाल परिजनों के द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

मिलता - जुलता खबरें

नगर थाना में जब्त देशी-विदेशी 55 लीटर शराब कराया गया नष्ट

Laloo Prasad

जमीन के दलालों ने बागेश्वरी मंदिर के नाली की जमीन बेचा, श्रद्धालुओं में आक्रोश

Laloo Prasad

माननीय मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवादा में 50 बेड का नव निर्मित फिल्ड अस्पताल का उद्घाटन किया

Laloo Prasad

Leave a Comment