नवादा की विशेष पहचान पत्र पाने वाली ट्रांसजेन्डर मीना बनी पहली किन्नर - News Point Hindi
Image default

नवादा की विशेष पहचान पत्र पाने वाली ट्रांसजेन्डर मीना बनी पहली किन्नर

नवादा की विशेष पहचान पत्र पाने वाली ट्रांसजेन्डर मीना बनी पहली किन्नर

लालू प्रसाद यादव, (संवाददाता नवादा)

नवादा / बिहार :- श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी, नवादा के द्वारा आज दो ट्रासजेन्डर समुदाय के लोगो को ट्रांसजेन्डर पहचान पत्र एवं ट्रांसजेन्डर प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही जिले में पहचान पत्र जारी करने का शुभारंभ किया गया। विदित हो कि समाज कल्याण विभाग बिहार, पटना के निदेश के अनुपालन में द ट्रांजेंडर पर्सन (प्रोटेक्षन आॅफ राइट्स) एक्ट 2019 के प्रावधानानुसार उक्त ट्रांसजेन्डर व्यक्ति को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है।

जिला पदाधिकारी, नवादा के द्वारा बताया गया कि सरकार के विभिन्न योजनाओं से जोड़ने एवं आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट बनवाने के साथ ही उनके पहचान सुनिश्चित करने के उदेश्य से पहचान एवं प्रमाण पत्र बनाने के लिए सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है। श्री विकास पाण्डेय, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, नवादा के द्वारा बताया गया कि ट्रांसजेन्डर समुदाय को चिन्हित करने और उनको सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं से जोड़ने के लिए जिला से लेकर समुदाय स्तर तक प्रचार-प्रसार एवं विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

ट्रासजेन्डर पहचान पत्र/प्रमाण-पत्र बनाने के लिए ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए राष्ट्र पोर्टल, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के पोर्टल http://socialjustice.inc.in पर जा कर ऑन लाईन करना है।

इस मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई के बाल सरक्षण पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्त्ता कुमारी संगीता सिन्हा, बाल कल्याण समिति के प्रतिनिधि शैलु कुमार आदि उपस्थित थे।

मिलता - जुलता खबरें

80 लीटर महुआ शराब के साथ एक साइकिल सवार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

priya jha

हत्या मामले में मुखिया सहित 12 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की हुई सजा

NewsPointHindi Desk

जिला स्तरीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्ग दर्शन मेला का होगा आयोजन

NewsPointHindi Desk

Leave a Comment