रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 327 गर्भवती महिलाओं का किया गया जांच - News Point Hindi
Image default

रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 327 गर्भवती महिलाओं का किया गया जांच

रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 327 गर्भवती महिलाओं का किया गया जांच

लालू प्रसाद यादव, (संवाददाता नवादा)

नवादा / बिहार :- रजौली अनुमंडलीय अस्पताल एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हरदिया में सोमवार को स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया गया। अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ दिलीप कुमार के नेतृत्व में अनुमंडलीय अस्पताल में 246 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।

वहीं डॉ बीएन चौधरी के नेतृत्व में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हरदिया में 81 गर्भवती महिलाओं का भी जांच किया गया। चिकित्सकों की जांच टीम ने अस्पताल में चल रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविर के दौरान दुर-दराज के गांवों से आई गर्भवती महिलाओं का जांच कर रहन-सहन की जानकारी देते हुए,उनके खान पान पर विशेष ध्यान रखने का दिशा निर्देश दिया।

उपाधिक्षक ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व  अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की संपूर्ण जांच व रहन सहन के बारे में बताया जाता है।महिलाओं को आयरन की गोलियां देकर उचित खान पान के बारे में बताया जाता है।

अस्पताल में चलाए जा रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दौरान लगभग 246 महिलाएं जांच कराने के अस्पताल पहुंच कर स्वास्थ्य लाभ लिये।शिविर में आई सभी गर्भवती महिलाओं का कोरोना टेस्ट रैपिड एंटीजन कीट से किया गया।साथ ही आरटीपीसीआर सैम्पल लिया गया।साथ ही ब्लड के विभिन्न प्रकार की जांच किया गया एवं सभी महिलाओं के स्वास्थ्य जांच कर उचित दवाईयां दी गई।सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविर के दौरान अनुमंडलीय अस्पताल के जांच टीम में डॉ दिलीप कुमार,डॉ धीरेन्द्र कुमार,डॉ राघवेन्द्र भारती,डॉ सतीश चंद्र सिन्हा, डॉ अर्जुन चौधरी,डॉ सौरभ निराला,डॉ मुन्ना दुसाद,डॉ प्रिया प्रसून,लैब टेक्नीशियन राजकुमार,जीएनएम अनिल पासवान,आशा खेस,संजू लीला,शियामणी कुमारी,अंजली कुमारी,पुष्पलता कुमारी के सहित दर्जनों जीएनएम व एएनएम शामिल थी।

मिलता - जुलता खबरें

बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का किया गया वितरण

priya jha

जगदानंद सिंह अपने नीति और सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया: राजद प्रवक्ता

priya jha

नवादा में अवैध बालू खनन करने वालों पर पुलिस की कर्रवाई, 5 रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

Laloo Prasad

Leave a Comment