रमण कुमार, संवाददाता, मधेपुरा
मधेपुरा / बिहार :- सदर अनुमंडल के मुरलीगंज के के पी कॉलेज का है। जहां बीसीए3 सेमेस्टर की परीक्षा प्रारंभ हो गई है ।यह परीक्षा 19 जनवरी तक चलेगी। बीएन मंडल विश्वविद्यालय के आठ कॉलेजों का सेंटर मुरलीगंज केपी कॉलेज में हुआ है।केपी कॉलेज के परीक्षा कर्मियों के द्वारा कदाचार मुक्त में परीक्षा चल रही है।इस दौरान के पी कॉलेज के प्रधानाचार्य जवाहर पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि बीसीए के 3 सेमेस्टर की परीक्षा प्रारंभ हो गई है ,जो कि 19 जनवरी तक चलेगा संपूर्ण विश्व विद्यालय के एमएलटी कॉलेज सहरसा, आर झा कॉलेज सहरसा, आर एम कॉलेज सहरसा, एस एन एस आर के एस कॉलेज सहरसा, टीपी कॉलेज मधेपुरा, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा, बी एस एस कॉलेज,सुपौल कुल मिलाकर आठ कॉलेजों का सेंटर केपी कॉलेज में हुआ है ।साथ ही इंटरमीडिएट का प्रैक्टिकल भी शुरू हो चुका है। दो पालियों में बीसीए 3 सेमेस्टर कि परीक्षा ली जा रही है प्रथम पाली में 333 परीक्षार्थी सम्मिलित होने थे । जिसमें 331 परीक्षार्थी शामिल हुए 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त में परीक्षा ली जा रही है।