परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि
मधेपुरा/बिहार: मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें शत शत नमन किया गया।
बता दें कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार पासवान की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन कर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। श्री पासवान ने कहा कि बाबा साहेब दलितों-पिछड़ों के लिए भगवान थे। बाबा साहेब के द्वारा निर्मित भारतीय संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। उन्होंने देश के हर व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए संविधान का निर्माण किया ताकि हमारे देश में समानता आए और ऊंच-नीच के भेदभाव से ऊपर उठकर सभी एक कानून व्यवस्था का पालन करे।
मौके पर अंचलाधिकारी हरिनाथ राम, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि नकुल देव राय, परमेश्वर राम, दिलीप कुमार मंडल, प्रभाकर कुमार उर्फ सिट्टू साह, अमित प्रकाश, मिथुन कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।