असाक्षर महिलाओं को साक्षर कर सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे शिक्षा सेवक : मुकेश मांझी
लालू प्रसाद यादव, संवाददाता, नवादा
नवादा/बिहार:- बिहार राज्य शिक्षा सेवक, तालीमी मरकज संघ की बैठक सदर के एक नीजी संस्थान नवादा में संघ के संरक्षक सह जिला अध्यक्ष मुकेश मांझी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें संघ के प्रखंड अध्यक्ष सहित अन्य शिक्षा सेवक तालीमी मरकज के सदस्यों ने भाग लिये। आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मुकेश मांझी ने कहा कि हमलोगों अपने अपने पोषक क्षेत्र के अधिन शेष बचे असाक्षर महिलाओं का सर्वे कर सूचि नोडल शिक्षक के पास जमा कर चुके हैं तथा कल 7 दिसम्बर को महिला साक्षरता सह अभिसरण केन्द्र का शुभारंभ कर दिया जायेगा। इस कार्य को सफल बनाने के लिए बैठक में शामिल सभी शिक्षा सेवकों से अपील की है। श्री मांझी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, साक्षरता नवादा को ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि हमलोगों का 09 दिसम्बर 2012 से 07 मार्च 2013 का मानदेय र्पूव का बकाया है, बहुत ऐसे शिक्षा सेवक है जिनका प्रतिनियोजन दुर में दिया है। जिससे उनलोगों का विधालय पहुंचने में परेशानी होती है। सेवा अभिलेख भी सरकार के आदेशानुसार संधारित होनी चाहिए तथा 16 दिन का सी0 एल0, आकास्मिक वाला पत्र जिले के सभी प्रधानाध्यापक को विद्यालय में र्निगत करवा दिया जाय, ताकि छुट्टी लेने में बाधा उत्पन्न न हो सके। समय- समय पर कार्यशाला सह उन्नीमुखीकरण कार्यक्रम होनी चाहिए। 26 जनवरी 2023 साक्षरता कार्यक्रम समापन होने के बाद अपनी मांग को जिलाधिकारी महोदया से भी की जायेगी। बैठक में कृष्णा मांझी, सुरेन्द्र भुइंया, मनोज कु मांझी, उपेन्द्र राजबंशी,मो मुस्ताक आलम,सनोज राजबंशी,शम्भु राजबंशी, राजेन्द्र मांझी,विकाश मांझी के आलावे अन्य शिक्षा सेवकों ने बैठक को संबोधित किया ।