जमुई /बिहार :अवैध शराब के विरुद्ध पूरे जिले में चलाए जा रहे मेगा अभियान के तहत मध निषेध अवर निरीक्षक शैलेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में चकाई -देवघर मुख्य मार्ग स्थित सीआरपीएफ कैंप के समीप उत्पाद चेक पोस्ट पर अभियान चलाकर झारखंड के देवघर से आने वाली सभी गाड़ियों की जांच की गई। वाहन चेकिंग अभियान में शराबियों को पकड़ने के लिए वाहन सवार सहित चालकों की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई। जिसमें पटना,समस्तीपुर,मोतिहारी, वैशाली, सहित अन्य जिलों के करीब आठ यात्रियों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार सभी शराब के नशे में पाए गए । उत्पाद विभाग द्वारा चलाए गए अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।मध निषेध के शैलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि बिहार में शराबबंदी लागू है। उसे सख्ती से पालन कराने और शराब तस्करी पर अंकुश लगाने को टीम के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।अभियान मे उत्पाद सिपाही रामकुमार राम,महेंद्र यादव,संजय कुमार सिंह,मोहन सिंह,रामबालक सिंह,सुधीर यादव सहित पुलिस बल शामिल रहे।
![Image default](https://newspointhindi.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221123-WA0007.jpg)
मध निषेध टीम ने अभियान चलाकर, आठ शराबियों को किया गिरफ्तार
by priya jha230
previous post