तीन लाख का ईनामी बदमाश प्रमोद यादव पुलिस मुठभेड़ में हुआ ढेर
मधेपुरा/बिहार:- टॉप-10 की सूची में शामिल कई जघन्य कांडों में वांछित अन्तर्जिला कुख्यात अपराधकर्मी एवं तीन लाख का ईनामी प्रमोद यादव पुलिस मुठभेड़ में मारा गया।
03 लाख रूपए का इनामी कुख्यात वांछित अपराधी प्रमोद यादव, पिता-जयनारायण यादव का काफी लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उसपर पूर्णिया, कटिहार एवं मधेपुरा जिले के विभिन्न थानों में दो दर्जनों से भी अधिक कांड दर्ज है, जिसमें हत्या, डकैती, रंगदारी, लूट, आर्मस एक्ट, पुलिस पर हमला जैसे कई गंभीर अपराध शामिल है साथ ही रांची के कुख्यात गैंगस्टार अमन साहू से उसका सीधा सम्बन्ध था और उसके गुर्गों का वह पनाह देता था।
गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी प्रमोद यादव की गिरफ्तारी को लेकर STF की टीम मधेपुरा पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी करने पहुंची थी। पुलिस को देखकर प्रमोद यादव व उसके गैंग ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में गिरोह का सरगाना प्रमोद यादव मारा गया।
इसके पास से कार्रवाईन, पिस्टल, तथा दर्जनों चक्र कारतूस बरामद किया गया।