शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ संपन्न, सुरक्षा व्यवस्था दिखी चौकस - News Point Hindi
Image default

शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ संपन्न, सुरक्षा व्यवस्था दिखी चौकस

शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ संपन्न, सुरक्षा व्यवस्था दिखी चौकस

शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान

लालू प्रसाद यादव, संवाददाता, नवादा
नवादा/बिहार:- मतदान समाप्ति के उपरांत नवादा नगर परिषद क्षेत्र 49. 64%, वारिसलीगंज 61. 43%और रजौली 60.55%*
*नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 में आज जिले के सभी 247 मतदान केंद्रों पर स्वच्छ ,निष्पक्ष ,पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण मतदान संपन्न हुआ, नगर परिषद नवादा 172 ,नगर परिषद वारसलीगंज 50, नगर पंचायत रजौली 25 मतदान केंद्र थे ,जहां पर पांच स्तरीय सुरक्षा की अभूतपूर्व व्यवस्था की गई* ।
*मतदान समाप्ति के उपरांत नवादा नगर परिषद क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 49.64 %,जिसमें पुरुष 48.69% और महिला 50.59% रहा*।
*नगर परिषद क्षेत्र वारसलीगंज कुल मतदान का 61.43 प्रतिशत जिसमें पुरुष 60.60%और महिला62.26%हुआ*।
*रजौली नगर पंचायत 60.55% ,जिसमें पुरुष 61.16% और महिलाओं का 59.98% रहा*।
मतदान समाप्ति के उपरांत सेक्टर दंडाधिकारी और पीसीसीपी, ईवीएम मशीन को के एल एस कॉलेज मतगणना केंद्र पर जमा किया जा रहा है।

*जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिला अधिकारी नवादा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण करते रहे और अधिकारियों को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करने के निर्देश दिए। उप विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार मिश्रा और श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नवादा ने भी लगातार बूथों का जायजा लेते रहे एवं अधिकारियों को और आवश्यक निर्देश दिए। सुपर जोनल, जोनल,सेक्टर पीसीसीपी , स्टैटिक मजिस्ट्रेट और क्यू आर टी विशेष पुलिस बल लगातार अपने प्रतिनियुक्त /निर्धारित बूथों पर लगातार सक्रिय रहकर विधि व्यवस्था का संधारण किए। जिला नियंत्रण कक्ष वरीय प्रभार में डां,कारी प्रसाद महतों अपर समाहर्ता नवादा लगातार सक्रिय रहे और विभिन्न मतदान केंद्रों से संपर्क बनाए रखें* । काफी ठंड के बावजूद भी मतदाताओं का उत्साह कम नहीं था ।लोकतंत्र का महापर्व को उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया। लोग अपने परिवार के साथ आकर मतदान की सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई थी। मतदान केंद्रों के आसपास अव्यवस्था फैलाने के आरोप में कुल 40 असामाजिक तत्वों को अरेस्ट किया गया जिसमें 4 महिलाएं भी हैं। डीपीआरओ सह नोडल अधिकारी मीडिया कोषांग नवादा

मिलता - जुलता खबरें

छात्रों को अपनी मांग विसी के समक्ष रखना पड़ गया मंहगा,हो गई मारपीट

Gaurav Mishra

जिलाधिकारी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

NewsPointHindi Desk

कर्ज से परेशान एक ही परिवार के 6 लोगों ने खाया जहर, 5 की मौत, एक की हालत गंभीर

Laloo Prasad

Leave a Comment