स्कूली बच्चों ने भगवान कृष्ण-राधा की वेशभूषा धारण कर मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी - News Point Hindi
Image default

स्कूली बच्चों ने भगवान कृष्ण-राधा की वेशभूषा धारण कर मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

स्कूली बच्चों ने भगवान कृष्ण-राधा की वेशभूषा धारण कर मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

जमुई/बिहार: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रिचलुक स्कूल मे स्कूली बच्चों के बीच जन्माष्टमी मनाया गया।इस दौरान स्कूली बच्चों के बीच सांस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने राधा-कृष्ण,नंदराय,यशोदा मैया एवं गोपियों की वेशभूषा धारण करके कार्यक्रम को रोचक बनाया।कार्यक्रम की शुरूआत से पूर्व सभी बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना भी किया।वही स्कूली बच्चों ने बाल गोपाल भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं को भी कार्यक्रम में प्रस्तुत किया और भगवान की वेशभूषा धारण किये स्कूली बच्चों ने कन्हैया की माखन चोरी की बाल लीलाओं को प्रस्तुत किया जिसे देख उपस्थित लोगों ने बच्चों की प्रस्तुत कार्यक्रम को देख बच्चों का हौसला अफजाई किया।विद्यालय निदेशक अभिषेक सिंह ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण धरती पर जन्म लेकर कंस के अत्याचार को समाप्त कर धर्म की स्थापना किया।

मिलता - जुलता खबरें

श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अधिकारियों के द्वारा कुछ गांवो का किया गया सर्वे

Laloo Prasad

छात्रों को अपनी मांग विसी के समक्ष रखना पड़ गया मंहगा,हो गई मारपीट

Gaurav Mishra

नवादा की विशेष पहचान पत्र पाने वाली ट्रांसजेन्डर मीना बनी पहली किन्नर

Laloo Prasad

Leave a Comment