कुढनी चुनाव को लेकर हम पार्टी ने अपने नेताओं को उतारा मैदान में - News Point Hindi
Image default

कुढनी चुनाव को लेकर हम पार्टी ने अपने नेताओं को उतारा मैदान में

पटना /बिहार :  हिदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ० दानिश रिजवान ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार में मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन के निर्देश पर हम पार्टी ने 14 चुनाव प्रचारकों की सूची जारी की ।

    डॉ० दानिश के द्वारा जारी की गई हम पार्टी की गई सूची में राजेश्वर मांझी राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति/जनजाति, नितीश दांगी राष्ट्रीय अध्यक्ष बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ, रत्नेश पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष, संजर आलम प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश कुमार प्रदेश महासचिव, मो० सैफुद्दीन प्रदेश महासचिव रविंद्र शास्त्री युवा प्रदेश अध्यक्ष, शरीफुल हक, अमित कुमार ऋतुराज ओझा, बसंत मांझी, राहुल कुमार, मुकेश पाठक, मो० कमालुद्दीन के नाम शामिल है ‌। हम पार्टी के सभी नेता बिहार के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन उम्मीदवार मनोज कुशवाहा के पक्ष में लोगों को गोलबंद करने का काम करेंगे । निश्चित तौर पर महागठबंधन के उम्मीदवार मनोज कुशवाहा भारी मतों से जीत हासिल करेंगे।

मिलता - जुलता खबरें

राजद कार्यालय में ‘‘सुनवाई’’ कार्यक्रम 24 जनवरी मंगलवार को होगी

priya jha

मतदाता सुची में मतदाताओं का नाम जोड़ने को लेकर विशेष शिविर का हुआ आयोजन

NewsPointHindi Desk

रजौली प्रखंड क्षेत्र की सेविका एवं सहायिकाओ ने लंबित मांगो एवं स्थानीय मांगों को लेकर किया दिवसीय धरना प्रदर्शन

Laloo Prasad

Leave a Comment