करोड़ों रुपए गबन कर 8 वर्ष से फरार चल रहे 2 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तम कुमार, संवाददाता, मुंगेर
मुंगेर /बिहार: करोड़ों रुपए गबन कर 8 वर्ष से फरार चल रहे 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों स्नेह अहमद वारिस एवं उनकी पत्नी रूही गजला वारिस को पश्चिम बंगाल से जमालपुर लाए जाने के बाद जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी पति पत्नी जो जमालपुर में अर्शदीप फाइनेंस लिमिटेड एवं वारिस फाइनेंस इंटरनेशनल कंपनी के नाम पर आम लोगों की बड़ी कमाई कम समय में दोगुना करने के नाम पर पैसे जमा करवाता था। थाना अध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि जमालपुर में भी वर्ष 2014 में ही उक्त कंपनी के विरुद्ध कांड संख्या 166/14 दर्ज किया गया था जिसमें वो लंबे समय से फरार चल रहा था।पति पत्नी मिलकर चला रहा था गोरखधंधा:
जानकारी के अनुसार स्नेह अहमद वारिस उक्त कंपनी का मुख्य प्रबंधक था तो पत्नी रूही गजला वारिस कंपनी की डायरेक्टर। दोनों ही के द्वारा न सर्फि जमालपुर बल्कि पूरे भारत वर्ष के कई बड़े बड़े शहरों में अपनी कंपनी के नाम से ऑफिस खोल रखी थी। इसके अलावा कंपनी के द्वारा एजेंटों को भी बहाल किया गया था। एजेंट आम लोगों के गाढ़ी कमाई को यह कहकर अपने यहां जमा करवाता था कि इस बैंक में जमा किए गए पैसे मात्र तीन सालों में ही दोगुनी हो जाती है। एजेंटों के द्वारा जमालपुर में भी कई लोगों के पैसे जमा करवाए गए थे। इस बीच वर्ष 2014 में अचानक ही कंपनी गायब हो गई और ऑफिस का शटर गिर गया। जिसके बाद तो जमाकर्ताओं की मानों पैरों तले जमीन ही खिसक गई।