पुण्यतिथि पर याद किए गए कांग्रेस नेता व समाजसेवी प्रो. उमाशंकर पासवान - News Point Hindi
Image default

पुण्यतिथि पर याद किए गए कांग्रेस नेता व समाजसेवी प्रो. उमाशंकर पासवान

पुण्यतिथि पर याद किए गए कांग्रेस नेता व समाजसेवी प्रो. उमाशंकर पासवान

कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नवादा/बिहार :- रविवार को रुपौ गांव में समाज के हर तबके के लोगों को साथ में चलने वाले समाजसेवी स्व. प्रो० उमाशंकर पासवान की 12वीं पुण्यतिथि मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता महेश्वरी सिंह एवं संचालन प्रो० विष्णुदेव पासवान ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन वारिसलीगंज विधायिका अरुणा देवी ने किया। कार्यक्रम में सबसे पहले उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोविंदपुर विधायक मोहम्मद कामरान ने बताया कि आज एक ऐसे व्यक्ति की पुण्यतिथि मनाई जा रही है, जो वास्तविक में समाजसेवी थे जो सभी लोगों को सुनते थे। उमेश बाबू एक ऐसे व्यक्ति थे जो समाज के सभी वर्गों को निस्वार्थ होकर काम करते थे। उनके बारे में विशेष जानकारी देते हुए विशिष्ट अतिथि लोजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार मुन्ना ने कहा कि आजीवन गरीब और जरूरतमंद लोगों को अधिकार दिलाए हैं। मौके पर मौजूद जदयू प्रदेश महासचिव मनोहर पासवान ने कहा कि ईश्वर उमेश पासवान को केवल सुंदर नहीं ,बल्कि सुंदर स्वभाव के मालिक बनाया है। जिनके जाने के गम आज भी लोगों को आंखें नम कर देती है। वही कार्यक्रम में उपस्थित राजकुमार पासवान ने उनकी स्वभाव और समाज में किए गए गुणों को याद किए हैं। उनके मार्ग पर चलने को प्रेरित किया। पुण्यतिथि कार्यक्रम में प्रो०( डॉ०) विष्णु जी पासवान ने कहा कि हमारे भाई एक ऐसे व्यक्ति थे जो समाज के सभी वर्गों को साथ चलने लेकर चलना सिखाया। कार्यक्रम में मौजूद अयोध्या पासवान, अनूप यादव, संजय पासवान, मनोज सिंह, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

मिलता - जुलता खबरें

पटना: बिहार में 1 महीने के अंदर मिलेंगी बंपर सरकारी नौकरियां – तेजस्वी

NewsPointHindi Desk

नवादा शहर के एक कोचिंग में छात्रा का यौन शोषण, वायरल हुआ वीडियो, कोचिंग संचालक ही निकला कुकर्मी

Laloo Prasad

26 नवंबर को होगा, शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन

priya jha

Leave a Comment