एक बार फिर स्थगित हुई,नगर परिषद की बैठक - News Point Hindi
Image default

एक बार फिर स्थगित हुई,नगर परिषद की बैठक

रेवाड़ी /हरियाणा : रेवाड़ी नगर परिषद की हाउस की बैठक एक बार फिर स्थगित हुई। डीएमसी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार किया। नगर परिषद में धरना देकर DMC के खिलाफ नारेबाजी की। पार्षदों ने कहा कार्रवाई की मांग को लेकर सीएम को लिखेंगे पत्र।

 रेवाड़ी नगर परिषद की बैठक फिर स्थगित हुई। अधिकारियों के खिलाफ दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर पार्षद ने बैठक का बहिष्कार किया। डीएमसी सुमिता ढाका ने पार्षदों की मांग नहीं मांनी ।पार्षद डीएमसी पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाकर धरने पर बैठे।पार्षदों ने कहा नगर परिषद की बैठक में डीएमसी ने पार्षदों के साथ अभद्र व्यवहार किया।डीएमसी सुमिता ढाका ने आरोपों को बताया बेबुनियाद। डीएमसी सुमिता ढाका ने कहा पार्षद एक ही वार्ड में 24 लाख के गली सूचक बोर्ड गाना चाहते थे वार्डों में अगर लगाए जाएंगे बोर्ड तो उसकी लागत होगी करीब 6 करोड़।लेकिन नगर परिषद के पास इतने संसाधन नहीं है। यहां तक कि विकास कार्य रोकने के भी आरोप भी बेबुनियाद निकले।नगर परिषद में उनके कार्यभार संभालने के बाद नगर परिषद सचिव से लेकर कार्यकारी अधिकारी के पद लगातार खाली रहे।पद खाली होने के कारण शहर का विकास रुका हुआ है।उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद नगर परिषद के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया । नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव पार्षदों के साथ धरने पर बैठी। रेवाड़ी नगर परिषद में हाउस की बैठक होनी थी। बैठक से पूर्व ही पार्षदों ने डीएमसी के व्यवहार के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर धरने पर बैठे रहे।डीएमसी पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। डीएमसी के खिलाफ नगर परिषद के सभी 31 पार्षद धरने पर बैठे हैं।

मिलता - जुलता खबरें

मंगल तिवारी सेवा संस्थान द्वारा छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का किया गया वितरण

NewsPointHindi Desk

सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर कसा तंज

priya jha

बिहार सियासत: डिप्टी सीएम बनते ही तेजस्वी ने केंद्रीय जांच एजेंसियों को किया चैलेंज

NewsPointHindi Desk

Leave a Comment