सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल में एमएमडीपी किट का किया शुभारंभ
लालू प्रसाद यादव, संवाददाता, नवादा
नवादा/बिहार :- सिविल सर्जन सदर अस्पताल में एमएमडीपी किट का किया शुभारंभ डीवीबीडीओ ने कहा प्रभावित अंग के हाइजीन का रखें ध्यान सिविल सर्जन ने कहा कि जिला में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। फाइलेरिया को पूरी तरह समाप्त करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा समुदाय स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है । विश्व में विकलांगता का दूसरा बड़ा कारण फाइलेरिया है । फाइलेरिया के कारण हाथीपांव हो जाता है। और जिला में ऐसे कई मरीज हैं जो इस गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं । ऐसे में उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की हर कोशिश जारी है । सिविल सर्जन डॉ निर्मला कुमारी ने कहा कि हाथीपांव होने का कारण मच्छर है । मादा मच्छर क्यूलेक्स के काटने से फाइलेरिया होता है । फाइलेरिया से बचाव के लिए साल में एक बार दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाता है । ऐसे कार्यक्रमों में लोगों की सहभागिता आवश्यक है, साथ ही स्वास्थ्यकर्मी अपने अपने क्षेत्र में हाथीपांव और हाइड्रोसील के मरीजों को चिन्हित कर उनकी जरूरी मदद करें । बताया कि गंभीर रूप से हाथीपांव से ग्रसित लोग विकलांगता की श्रेणी में शामिल होते हैं और अब उन्हें सरकार की ओर से वित्तीय सहायता का भी प्रावधान है ।
सिविल सर्जन डॉ निर्मला कुमारी ने जिला स्वास्थ्य समिति सभागार में आयोजित एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कहीं ।