भूमिहीन, निर्धन एवं भिक्षुओं के बीच कम्बल का वितरण करें - डीएम - News Point Hindi
Image default

भूमिहीन, निर्धन एवं भिक्षुओं के बीच कम्बल का वितरण करें – डीएम

भूमिहीन, निर्धन एवं भिक्षुओं के बीच कम्बल का वितरण करें – डीएम

लालू प्रसाद यादव ( संवाददाता, नवादा )

नवादा / बिहार :- श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी नवादा के निर्देश के आलोक में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा जिले में गरीब, भूमिहीन, भिक्षुओं, दिव्यांगों के बीच कम्बल (ऊनी) का वितरण अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली, सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से ठंढ़ से बचाव के लिए वितरण किया जा रहा है। जिले में कुल 969 कम्बल का क्रय किया गया है। जिस पर कुल व्यय 03 लाख 78 हजार रूपये हुए हैं।

विभिन्न कार्यालयों में उपलब्ध कराये गए कम्बल की संख्या:- जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग नवादा में 64, अनुमंडल कार्यालय नवादा सदर 50, अनुमंडल कार्यालय रजौली-50, बुनियाद केन्द्र हिसुआ-35, बुनियाद केन्द्र रजौली-35, प्रखंड नवादा सदर-60, प्रखंड पकरीबरावां-65, प्रखंड कौआकोल-60, प्रखंड-वारिसलीगंज-65, प्रखंड हिसुआ-40, प्रखंड नारदीगंज-45, प्रखंड काषीचक-30, प्रखंड-अकबरपुर-75, प्रखंड रजौली-60, प्रखंड सिरदला-60, प्रखंड रोह-55, प्रखंड नरहट-40, प्रखंड मेसकौर-40 एवं प्रखंड गोविन्दपुर-40 कुल 969 कम्बलों ।

जिला पदाधिकारी नवादा का स्पष्ट निर्देश है कि जिले के भूमिहीन, निर्धन, भिक्षुओं और दिव्यांगों के बीच अविलम्ब कम्बल वितरण संबंधित पदाधिकारी कराना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्रों में वांछित लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया जा रहा है। निर्धन और भूमिहीन व्यक्ति कम्बल पाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं और मन से जिला प्रशासन को धन्यवाद दे रहे हैं।

जिला पदाधिकारी नवादा के आदेश के आलोक में भीषण शीतलहरी से बचने के लिए जिलेवासियों के लिए 195 से अधिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था संबंधित अंचलाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद के माध्यम से करायी जा रही है। जब तक शीतलहरी रहेगी अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश जिला पदाधिकारी नवादा द्वारा दिया गया है।

मिलता - जुलता खबरें

सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल में एमएमडीपी किट का किया शुभारंभ

NewsPointHindi Desk

साप्ताहिक जनता दरबार का हुआ आयोजन, कई मामलों का हुआ आॅन स्पाॅट निष्पादन

Laloo Prasad

बिहार में नई शिक्षा नीति लागू करने की हुई घोषणा, समारोह का हुआ आयोजन

priya jha

Leave a Comment