नवादा में बिचाली लदा ट्रैक्टर पलटने से किसान की दबकर हुई मौत, परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल
लालू प्रसाद यादव ( संवाददाता, नवादा )
नवादा / बिहार :- नवादा में बिचाली लोड एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दबकर दर्दनाक मौत हो गयी । मौत के बाद मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है । घटना नवादा जिले की गोविंदपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के समीप हुई, जब ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई।
मृतक की पहचान माधोपुर गांव निवासी कानता चौधरी के रूप में किया गया है। परिजनों ने बताया कि मृतक कानता चौधरी अपने खेत से काम कर घर वापस लौट रहा था, तभी लौटने के दौरान बिचाली लोड ट्रैक्टर काफी तेज गति से जा रहा था। ट्रैक्टर उस किसान पर ही पलट गया और गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे परिजनों और स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे तुरंत इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पावापुरी बीम्स रेफर कर दिया। रास्ते में हीं ले जाने के क्रम में नवादा सदर अस्पताल के गेट के बाहर कानता चौधरी ने दम तोड़ दिया। मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।