नवादा में बेखौफ झपटामारों ने बाइक सवार दो युवको को बनाया अपना निशाना, मारपीट कर गले से सोने के चैन को छीना - News Point Hindi
Image default

नवादा में बेखौफ झपटामारों ने बाइक सवार दो युवको को बनाया अपना निशाना, मारपीट कर गले से सोने के चैन को छीना

Listen to this article

नवादा में बेखौफ झपटामारों ने बाइक सवार दो युवको को बनाया अपना निशाना, मारपीट कर गले से सोने के चैन को छीना

लालू प्रसाद यादव, (संवाददाता नवादा)

नवादा / बिहार :-  नगर थाना क्षेत्र के सदभावना चौक के समीप बेखौफ झपटामारों ने एक बाइक सवार दो युवकों को अपना निशाना बनाया है, जहां बदमाशों ने बाइक सवार युवक के गले से सोने के चैन को छीन लिया. वहीं विरोध करने पर बदमाशों ने दोनो युवकों की जमकर पिटाई कर बेखौफ चलते बने. वहीं आसपास रहें लोगों ने दोनों घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां अस्पताल में तैनात चिकित्सक द्वारा इलाज जारी है।

वहीं इस घटना की सूचना पर सदर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद सदर अस्पताल पहुंच मामले की तहकीकात में जुट गए है. दोनो घायल युवक रितिक कुमार और शुभम कुमार शहर के पार नवादा स्थित गया रोड के निवासी बताए जाते है. बरहाल पुलिस बदमाशो के तलाश में जुट गई है।

मिलता - जुलता खबरें

जाम में फंसा रहा एम्बुलेंस, रास्ता के लिए गिड़गिड़ाते रहे परिजन

NewsPointHindi Desk

मुख्यमंत्री ने मोतनाजे स्थित जल शोधन संयंत्र का किया उद्घाटन

NewsPointHindi Desk

जगदानंद सिंह अपने नीति और सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया: राजद प्रवक्ता

priya jha

Leave a Comment