मधेपुरा/बिहार: मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत वार्ड 14 स्थित कृषि फॉर्म परिसर में बॉयज इलेवन पंचगछिया द्वारा आयोजित T20 टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पूर्णिया बनाम मुरलीगंज के बीच खेला गया। मुरलीगंज की टीम ने टाॅस जीतकर निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 228 रन बनाए। 230 रनों का लक्ष्य पूर्णिया टीम को दिया जवाब में उतरी पूर्णिया की टीम 19 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 156 रन ही बना पाए।इस प्रकार खनन मुकाबले में विजेता ट्रॉफी को मुरलीगंज ने अपने नाम किया।फाइनल मैच मेन ऑफ मैच बन्टी कुमार 42 गेंद पर 77 रन बनाए और तीन विकेट लिए।
सात दिवसीय टी-20 टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज निखिल सिंह रहे।टूर्नामेंट के अवसर पर निर्णायक की भूमिका में नितिश कुमार और अमर राॅक ने किया एवं कमेंट्री बच्चन कुमार, गुंजन कुमार, बंटी कुमार व स्कोरिंग लोकनाथ सिंघम ने किया। फाइनल मुकाबले के अवसर पर मुख्य अतिथि मुरलीगंज निवर्तमान मुख्य पार्षद श्वेतकमल बौआ, विशिष्ट अतिथि विश्वजीत कुमार उर्फ पिंटू मुखिया, निवर्तमान वार्ड प्रतिनिधि गजेंद्र पासवान,शशिचन्द्र उर्फ गोलडू यादव ,भाष्कर यादव, बुच्चो यादव, अनंत यादव, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, मनीष यादव, खगेश यादव, रोशन, रमेश, मिथिलेश, अमित, आजाद, बुलेट, गुरूशरण, चंदन मौजूद थे।
टी-20 टूर्नामेंट में पूर्णिया को पराजित कर मुरलीगंज बना विजेता
by priya jha497