रोड जाम की समस्या को लेकर नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी ने उठाया सख्त कदम
रमण कुमार,संवाददाता, मधेपुरा
मधेपुरा/बिहार: सदर अनुमंडल के मुरलीगंज नगर पंचायत एनएच 107 पूर्णिया, सहरसा मेन रोड हाट बाजार में वर्षों से काफी जाम की समस्या को लेकर कई आवाजें उठी एवं कई तरह के पहल भी की गई… लेकिन जाम की समस्या का कोई रास्ता नहीं निकल पाया था…. मुरलीगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा रोड जाम की समस्या को लेकर शक्स कदम उठाया गया लगभग 15 से 20 रोज से हाट बाजार में कोई जाम नहीं लगती है…. बताया गया है कि जाम की जो समस्या रहती थी उसका मुख्य कारण वहां के हरि सब्जी के व्यापारी एवं छोटे-छोटे दुकानदार सड़क पर ही अपना दुकान लगाते थे तीसरा टैंपू वाले मनमानी तरीके से यत्र तत्र सड़क पर ही गाड़ी लगाते थे…. अब जो भी टेंपो वाले यत्र तत्र गाड़ी लगाते हैं उस पर चालान काटा जाता है… और छोटे छोटे दुकानदार को सड़क पर दुकान लगाने से साफ मना कर दिया गया है. …सब्जी के व्यापारियों को सुबह 9:00 बजे तक अपना व्यापार कर सड़क को क्लियर करने का सख्त निर्देश दिया साथ ही नियम के विरुद्ध चलने वाले पर चालान काटा जाएगा….इन सब कई बातों को लेकर सब्जी व्यपारियों में कुछ आक्रोश था….इसके लेकर सब्जी व्यपारियों ने एक दिन अपना सब्जी का दुकान बंद रख आक्रोस जाहिर किया… कार्यपालक पदाधिकारी के समझाने बुझाने के बाद इस मामला को क्लियर कर लिया गया… वही इस मामले को लेकर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि शक्ति से पेश आना हमारी नियत नहीं है…. लोगों को चाहिए कि आम जनों के हित में जो काम हो रहा है… सभी को सहयोग करना चाहिए तभी जाकर कोई काम सही ढंग से सफल हो पाएगा….