फिजियोथेरेपी के छात्रों को अपनी मांग विसी के समक्ष रखना पड़ गया मंहगा,हो गई मारपीट।
पटना/बिहार: मगध विश्वविद्यालय के फिजियोथैरेपी विभाग के छात्रों के साथ मारपीट की गई। शनिवार को फिजियोथेरेपी के छात्र छात्रा कई महीनों से परीक्षा लंबित रहने की समस्या को लेकर कुलपति से मांग कर रहे थे। उसी बीच मारपीट और धक्का-मुक्की हुई ,इस मामले में फिजियोथेरेपी के छात्र छात्राओं ने मगध विश्वविद्यालय थाना में लिखित तौर पर शिकायत की है।दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि मनुलाल पुस्तकालय के पास शांतिपूर्ण वार्ता करने के उद्देश्य से फिजियोथेरेपी विभाग के छात्र खड़े थे, उसी बीच एम यू के कुलपति रजिस्ट्रार के गाड़ी से आए और साथ में कई प्रोफेसर और छात्र भी थे, उनलोगों के द्वारा हम फिजियोथेरेपी के छात्रों के साथ गाली गलौज और मारपीट किया गया है ,जिसमे तीन छात्र घायल हो गए है। इस मामले में छात्रों ने एमयू थानाध्यक्ष से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इधर छात्र नेता कुणाल किशोर का कहना है कि मनुलाल पुस्तकालय मे हिंदी विभाग के द्वारा बुद्ध कि धरती पर एक कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया था,जिसमे कई लोग विशिष्ट अतिथि के रूप में बाहर से आए थे ,उस सम्मेलन के विरोध करने के मंसा से फिजियोथेरेपी के छात्र छात्रा खड़े थे,हालाकि इस मामले में मारपीट नहीं हुई है, बल्कि उनलोग को समझाया गया था।हमलोग अपनी गेस्ट को बाहर निकालने के उदेस्य से भीड़ भाड़ को हटाने कि कोशिश कर रहे थे।