चाइल्ड ट्रेफिकर से तीन नाबालिग बच्चियों को रेल पुलिस ने कराया मुक्त - News Point Hindi
Image default

चाइल्ड ट्रेफिकर से तीन नाबालिग बच्चियों को रेल पुलिस ने कराया मुक्त

जमुई /बिहार :तीन नाबालिग लड़की का रेल पुलिस ने जमुई स्टेशन पर मंगलवार को रेस्क्यू किया है।तीनों नाबालिग झारखंड के गिरिडीह से काम करने पटना आ रहे थे।इसके साथ एक युवक भी था,जिसे चाइल्ड ट्रेफिकर कहा जा रहा है।हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।पुलिस ने नाबालिग के साथ उक्त युवक को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया है।चाइल्ड लाइन के द्वारा कानूनी प्रक्रिया करने की बात कही है।दरअसल रेल पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि झारखंड राज्य के तीसरी प्रखंड के तीन नाबालिग बच्ची को बाल मजदूरी के लिए चाइल्ड ट्रेफिकर के द्वारा ले जाया जा रहा है।सूचना मिलते ही रेल पुलिस ने तीनों नाबालिग लड़कियों को सकुशल बरामद कर रेल थाना जमुई में रखा गया। काफी देर तक जब बच्ची के परिजन नहीं पहुंचे.तो देर शाम तीनो को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया। हालांकि तीनों नाबालिग बच्ची संतोषजनक जवाब भी नहीं दे पाई है। लिहाजा तीनो को आगे की कार्रवाई के लिए चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया है।

मिलता - जुलता खबरें

रेवाड़ी में दो मंदिरों में हुई चोरी ,सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की घटना

priya jha

महिला ने गुलाब का फूल लेने से किया इनकार तो युवक ने लाठी-डंडे से पीटकर किया घायल

NewsPointHindi Desk

अज्ञात अपराधियों ने छात्र नेता को गोली मारकर कि हत्या

priya jha

Leave a Comment