मतदाता सुची में मतदाताओं का नाम जोड़ने को लेकर विशेष शिविर का हुआ आयोजन - News Point Hindi
Image default

मतदाता सुची में मतदाताओं का नाम जोड़ने को लेकर विशेष शिविर का हुआ आयोजन

मतदाता सुची में मतदाताओं का नाम जोड़ने को लेकर विशेष शिविर का हुआ आयोजन

रमण कुमार, संवाददाता, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार:- मतदाता सूची में मतदाताओं का नाम जोड़ने ओर मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर मधेपुरा जिले भर में विशेष कैंप का आयोजन किया गया… इस दौरान मधेपुरा नगर परिषद् स्थित पार्वती साइंस कॉलेज में शनिवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम शिविर का किया गया…वहीं मधेपुरा अनुमंडल पदाधिकारी धीरज कुमार सिन्हा ने लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला…अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार ने विद्यार्थियों को अपने अधिकारों के प्रति सजगता, कर्तव्य परायणता का संदेश दिया… जिसमें 1 जनवरी 2024 को 18 साल पूरा करने वाले छात्रों को शिविर में फॉर्म-6 दिया गया… साथ ही फॉर्म भरकर फोटो, आधारकार्ड, 10वीं की मार्कशीट और परिवार के एक सदस्य की वोटर आईडी की कॉपी के साथ कॉलेज में जमा करने के निर्देश दिए…इस संबंध में मधेपुरा सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि कॉलेज एवं अन्य जगहों पर विशेष शिविर लगाकर ऐसे विद्यार्थी जो उम्र 18 वर्ष पूरा कर चुके हैं उनका प्रपत्र-6 को भरवाया जा रहा है… साथ ही प्राचार्यों एवं प्रधानाध्यापकों को अपने-अपने विद्यालय और कॉलेज में विशेष कैंप के आयोजन करने का निर्देश दिया है ।

मिलता - जुलता खबरें

जिलाधिकारी ने बैठक कर पदाधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

priya jha

विधायक प्रकाश वीर के नेतृत्व में कई गांवों का किया गया सर्वे

Laloo Prasad

बिहार सियासत: शराब बुरी चीज, पिओगे तो मरोगे – नीतीश

NewsPointHindi Desk

Leave a Comment