साप्ताहिक जनता दरबार का हुआ आयोजन, कई मामलों का हुआ आॅन स्पाॅट निष्पादन
लालू प्रसाद यादव ( संवाददाता, नवादा )
नवादा / बिहार :- श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी, नवादा की अध्यक्षता में आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया गया। आज की जनता दरवार में कुल 60 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को आॅन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया।
आज की जनता दरबार में आपूर्ति, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आईसीडीएस आदि से संबंधित मामले आए।
आज जनता दरबार में प्रखंड वारिसलीगंज के ग्राम सिमरी विगहा ने डीसीएलआर के यहां भूमि संबंधित मामला लंबित रहने से संबंधित आवेदन दिये। वारिसलीगंज प्रखंड के किरण देवी ने वारिसलीगंज प्रखंड स्थित सौर पंचायत अन्तर्गत वार्ड नं0-07 में नल जल योजना में घोटाला के संबंध में आवेदन दिया। शोभा देवी ग्राम सादीपुर, प्रखंड नवादा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने से संबंधित आवेदन दिया। प्रखंड सिरदला, ग्राम धिरौंध के पिंटू कुमार ने मजिस्ट्रेट नियुक्त कर जमीन को कब्जा कराने के संबंध में आवेदन दिया। जिलाधिकारी द्वारा सभी मामलों को संबंधित पदाधिकारियों को अविलम्ब जाॅच कर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।
आज की जनता दरबार में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा, श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नवादा, वरीय उप समाहर्ता श्रीमती अमु अमला आदि उपस्थित थे।