अचानक बकरी फॉर्म समेत आवास में लगी आग, चालीस बकरियां जली - News Point Hindi
Image default

अचानक बकरी फॉर्म समेत आवास में लगी आग, चालीस बकरियां जली

अचानक बकरी फॉर्म समेत आवास में लगी आग, चालीस बकरियां जली

रमण कुमार, संवाददाता, मधेपुरा
मधेपुरा/बिहार:- मधेपुरा सदर अनुमंडल के मुरलीगंज प्रखण्ड अंतर्गत रजनी गोठ वार्ड नंबर 12 में शुक्रवार की देर रात के करीब दो बजे आग लग जाने से एक बकरी फॉर्म समेत आवासीय घर जलकर राख हो गया। बताया गया कि गृह स्वामी योगेश कुमार अपने बकरी फॉर्म सह आवासीय घर में अपने परिवार के साथ सो रहे थे। रात के करीब दो बजे अचानक से आग की लपटे उठने से उसकी नींद खुल गई। बाहर निकल कर देखा तो उसके आवास से सटे बकरी फॉर्म में आग लग चुकी थी। शोर मचाने के बाद ग्रामीण इकट्ठा हो गए और ग्रामिणों के सहयोग से तत्काल आग पर काबू पाया गया। जब तक दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंचती तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था । तत्काल ही इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दे दी गई है।पीड़ित योगेश कुमार ने बताया कि दमकल व ग्रामीणों की मदद से जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक उसका बकरी फॉर्म समेत उसमे बंधी चालीस बकरियां जल गई। साथ ही उसके घर में रखा एक लाख रूपया नगद जो कि वह कल ही बैंक से ऋण लिया था वह भी जल गया। उन्होंने बताया कि घर में रखे घरेलू सामान फ्रनीचर, आनाज,कपड़े, बर्तन गैस सिलेंडर,सभी कागजात समेत लाखो से अधिक का सामान जलकर राख हो गया है।अगलगी की घटना को लेकर पीड़ित योगेश कुमार ने अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है। वहीं मुरलीगंज मवेशी डॉक्टर प्रभारी में बताया कि जो भी मवेशी जल चुकी है उसका जो भी होगा मुआवजा पीड़ित परिवार को दिया जाएगा।

मिलता - जुलता खबरें

आवारा कुत्तों ने बछड़े पर किया हमला, गौ रक्षा दल की टीम ने बचाई जान

NewsPointHindi Desk

पूर्व उपाध्यक्ष का हुआ निधन, उपमुख्यमंत्री ने व्यक्त की शोक संवेदना

priya jha

कलयुगी बेटे ने की मां की पीट-पीटकर की हत्या

NewsPointHindi Desk

Leave a Comment