अचानक बकरी फॉर्म समेत आवास में लगी आग, चालीस बकरियां जली - News Point Hindi
Image default

अचानक बकरी फॉर्म समेत आवास में लगी आग, चालीस बकरियां जली

Listen to this article

अचानक बकरी फॉर्म समेत आवास में लगी आग, चालीस बकरियां जली

रमण कुमार, संवाददाता, मधेपुरा
मधेपुरा/बिहार:- मधेपुरा सदर अनुमंडल के मुरलीगंज प्रखण्ड अंतर्गत रजनी गोठ वार्ड नंबर 12 में शुक्रवार की देर रात के करीब दो बजे आग लग जाने से एक बकरी फॉर्म समेत आवासीय घर जलकर राख हो गया। बताया गया कि गृह स्वामी योगेश कुमार अपने बकरी फॉर्म सह आवासीय घर में अपने परिवार के साथ सो रहे थे। रात के करीब दो बजे अचानक से आग की लपटे उठने से उसकी नींद खुल गई। बाहर निकल कर देखा तो उसके आवास से सटे बकरी फॉर्म में आग लग चुकी थी। शोर मचाने के बाद ग्रामीण इकट्ठा हो गए और ग्रामिणों के सहयोग से तत्काल आग पर काबू पाया गया। जब तक दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंचती तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था । तत्काल ही इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दे दी गई है।पीड़ित योगेश कुमार ने बताया कि दमकल व ग्रामीणों की मदद से जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक उसका बकरी फॉर्म समेत उसमे बंधी चालीस बकरियां जल गई। साथ ही उसके घर में रखा एक लाख रूपया नगद जो कि वह कल ही बैंक से ऋण लिया था वह भी जल गया। उन्होंने बताया कि घर में रखे घरेलू सामान फ्रनीचर, आनाज,कपड़े, बर्तन गैस सिलेंडर,सभी कागजात समेत लाखो से अधिक का सामान जलकर राख हो गया है।अगलगी की घटना को लेकर पीड़ित योगेश कुमार ने अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है। वहीं मुरलीगंज मवेशी डॉक्टर प्रभारी में बताया कि जो भी मवेशी जल चुकी है उसका जो भी होगा मुआवजा पीड़ित परिवार को दिया जाएगा।

मिलता - जुलता खबरें

आटा मिल में काम कर रहे पिता – पुत्र की गोली मारकर हत्या, पुराना विवाद बना वजह

Gaurav Mishra

बोलेरो में लदी विदेशी शराब पुलिस ने किया जप्त, कारोबारी फरार

Laloo Prasad

स्वास्थ्य केंद्र में 27 महिलाओं का हुआ सफल बंध्याकरण ऑपरेशन

NewsPointHindi Desk

Leave a Comment