डीएम ने समाहरणालय परिसर में स्थित ई0वी0एम0 वेयर हाउस का त्रिमासिक निरीक्षण किये - News Point Hindi
Image default

डीएम ने समाहरणालय परिसर में स्थित ई0वी0एम0 वेयर हाउस का त्रिमासिक निरीक्षण किये

डीएम ने समाहरणालय परिसर में स्थित ई0वी0एम0 वेयर हाउस का त्रिमासिक निरीक्षण किये

लालू प्रसाद यादव ( संवाददाता, नवादा )

नवादा:- श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी नवादा एवं डाॅ0 गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक नवादा ने आज संयुक्त रूप से समाहरणालय परिसर में स्थित ई0वी0एम0 वेयर हाउस का त्रिमासिक निरीक्षण किये। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ईवीएम वेयरहाउस के अंदर जाकर सुरक्षा का जायजा लिया एवं उपस्थित उप निर्वाचन अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वेयर हाउस की बिजली कनेक्शन को समय≤ पर जाॅच करना सुनिश्चित करें। उन्होंनेे वेयर हाउस की साफ-सफाई एवं पुख्ता सुरक्षा के लिए कई आवष्यक निर्देश उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिये। अग्निषमन यंत्रों का जिलाधिकारी ने स्वयं निरीक्षण किया कि डेट एक्सपायर तो नहीं है? लेकिन सभी अग्निशमन यंत्र अप-टू-डेट था। उन्होंने जिला अग्निशमन पदाधिकारी को अग्नि से सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

निरीक्षण के समय श्री राजीव रंजन कुमार उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद, जिला डीपीआरओ नवादा, श्री नारायण स्वामी जदयू के प्रतिनिधि के साथ-साथ अन्य राजनितिक पार्टी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

मिलता - जुलता खबरें

धड़ल्ले से जारी है बालू तस्करी का कारोबार, प्रशासन बना लापरवाह 

NewsPointHindi Desk

ट्रैक्टर से दबकर चालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

NewsPointHindi Desk

आवारा कुत्तों ने बछड़े पर किया हमला, गौ रक्षा दल की टीम ने बचाई जान

NewsPointHindi Desk

Leave a Comment