मुंगेर/बिहार: मुंगेर में घायल मिले युवक की पटना में इलाज के दौरान हुई मौत, हत्या के आरोप में परिजनों ने किया जमकर हंगामा। मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस परिजनों को समझाने बुझाने में जुटी
दरअसल मुंगेर के कोतवाली थाना अंतर्गत बड़ी बाजार निवासी मोहमद रिजवान के पुत्र 26 वर्षीय मोईन अली की मौत शनिवार को पटना में इलाज के दौरान हो गई। शुक्रवार की शाम मोईन अली को नीलम सिनेमा के आगे यामाहा शोरूम के समीप गंभीर रूप से घायल अचेत अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जो कृष्णा ऑटो पार्ट्स की दुकान मैं बतौर मिस्त्री 7 हजार महीना पर काम करता था। 3 महीना से दुकान मालिक मोइन को मजदूरी का भुगतान नहीं कर रहा था। इसको लेकर मोइन और दुकान मालिक कुलकुल गुप्ता के बीच अक्सर कहासुनी हो रही थी। शुक्रवार को दुकान के बाहर मोहिन के अचेत अवस्था में पाए जाने और शनिवार को दुकान के ऊपर से मोइन के गिरने का वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों ने दुकान मालिक कुलकुल गुप्ता द्वारा मारपीट कर छत से फेंके जाने का आशंका जताया गया। परिजनों ने बताया कि कुलकुल गुप्ता ने ही उसे अपने छत पर मारपीट करने के बाद छत से नीचे फेंक दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मौके पर कई थानों की पुलिस तथा मजिस्ट्रेट द्वारा परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया जाने का सिलसिला चलता रहा। लेकिन परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देर रात तक हंगामा करते रहे। इधर मृतक के परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।