सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में मनाया गया बाल दिवस, बच्चो के बीच प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मधेपुरा: मुरलीगंज प्रखंड व नगर क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस। इस दौरान देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के 133 वीं जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयो में बाल दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। विभिन्न नीजी विद्यालयो में बच्चो के द्वारा भाषण, कविता, पेंटिंग सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वही शहर के काशीपुर स्थित रेसिडेंशियल बीआर ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल समेत कार्तिक चौक स्थित चिल्ड्रेन फ्यूचर ऐकेडमी समेत सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में बच्चो के द्वारा केक काटकर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन मनाया गया। बच्चो ने शिक्षा, पर्यावरण विषय पर भाषण दिया। साथ हीं पेंटिंग प्रतियोगिता में दर्जनो छात्र छात्राओ ने भाग लिया। विद्यालय के निदेशक रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिए सभी छात्रो को पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में सभी शिक्षको का सराहनीय योगदान रहा। वहीं डट मानव कुमार भारती ने बताया कि बच्चों को आज इस बात को याद रखना होगा तूने पंडित जवाहरलाल नेहरू के उन आदर्शों को अपने जीवन में उतारना होगा और उन्हें साथ लेकर चलना होगा।