सावन की पहली सोमवारी को बाबा नगरी सिंहेश्वर में ढाई लाख से अधिक लोगों ने किया जलाभिषेक
बोल बम के नारे से गूंज उठा मंदिर परिसर
रमण कुमार, संवाददाता, मधेपुरा
बिहार/ मधेपुरा: जिले के बाबा नगरी सिंहेश्वर स्थान में सावन की पहली सोमवारी को जलाभिषेक करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु का आगमन हुआ । सावन के सोमवारी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से मुकम्मल तैयारी की गई । सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई । मंदिर परिसर में एसडीपीओ अजय नारायण यादव, एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा ने खुद मोर्चा संभाला। सावन की पहली सोमवारी को लेकर शिव भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था। महादेव घाट और सिंहेश्वर स्थित शिव गंगा घाट से जल भर कर लाखों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर सुख शांति और समृद्धि की कामना की । बताया गया कि सावन की पहली सोमवारी को ढाई लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया है और श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी है।