सावन की पहली सोमवारी को बाबा नगरी सिंहेश्वर में ढाई लाख से अधिक लोगों ने किया जलाभिषेक - News Point Hindi
Image default

सावन की पहली सोमवारी को बाबा नगरी सिंहेश्वर में ढाई लाख से अधिक लोगों ने किया जलाभिषेक


सावन की पहली सोमवारी को बाबा नगरी सिंहेश्वर में ढाई लाख से अधिक लोगों ने किया जलाभिषेक

बोल बम के नारे से गूंज उठा मंदिर परिसर

सिंघेश्वर स्थान, मधेपुरा

रमण कुमार, संवाददाता, मधेपुरा

बिहार/ मधेपुरा: जिले के बाबा नगरी सिंहेश्वर स्थान में सावन की पहली सोमवारी को जलाभिषेक करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु का आगमन हुआ । सावन के सोमवारी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से मुकम्मल तैयारी की गई । सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई । मंदिर परिसर में एसडीपीओ अजय नारायण यादव, एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा ने खुद मोर्चा संभाला। सावन की पहली सोमवारी को लेकर शिव भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था। महादेव घाट और सिंहेश्वर स्थित शिव गंगा घाट से जल भर कर लाखों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर सुख शांति और समृद्धि की कामना की । बताया गया कि सावन की पहली सोमवारी को ढाई लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया है और श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी है।

मिलता - जुलता खबरें

बिग ब्रेकिंग: कार और ऑटो में जबरदस्त टक्कर, 2 लोगों की घटनास्थल पर मौत,चार की हालत गंभीर

NewsPointHindi Desk

नवादा के मिर्जापुर मोहल्ला में रसोई गैस सिलेंडर के लिकेज हाेने से लगी आग, एक युवक झुलसकर जख्मी

Laloo Prasad

मध निषेध टीम ने अभियान चलाकर, आठ शराबियों को किया गिरफ्तार

priya jha

Leave a Comment