आज होगा राम जानकी विवाह, सभी तैयारियां पूरी
राम विवाहोत्सव पर हिसुआ विधायक नीतू कुमारी लावा भुंजने पहुंची चिताबिगहा
लालू प्रसाद यादव, संवाददाता, नवादा
नवादा/बिहार: इन गांवों में विधि विधान के साथ हल्दी, मंडपाच्छादन, घृतधारी, बारात निकासी, बारात आगमन, समधी मिलन, शंख पानी, लाजा होम, सिंदूर दान जैसे विवाह के सारे रस्म निभाए जाते हैं। जिले के हिसुआ प्रखंड के चीताबीघा गांव में राम विवाह से पहले 24 घंटे का अखंड कीर्तन पाठ किया गया। यहां राम विवाह की पूरी तैयारियां की गई है। गांव के ठाकुर बाड़ी में आज विवाह की सारी रस्में निभाई जाएगी।
सदियों से चली आ रही मान्यता
हिन्दू धर्म में अगहन शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि का विशेष महत्व है क्योंकि इसी तिथि को मार्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम तथा जनक दुलारी माता सीता का विवाह हुआ था। हर साल मार्गशीर्ष अगहन शुक्ल पंचमी को राम विवाह महोत्सव मनाया जाता है, जिससे विवाह पंचमी के नाम से भी जानते हैं ।