अंतर्राष्ट्रीय मॉडलिंग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले रिशु हुए सम्मानित
लालू प्रसाद यादव, संवाददाता, नवादा
नवादा / बिहार :कोलकाता में 20 नवंबर को आयोजित अंतरराष्ट्रीय मॉडलिंग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले नवादा के रिशु बरनवाल के नवादा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया । जस्ट अमेजिंग डांस के छात्र रिशु को होटल राज दरबार में लोगों द्वारा सम्मानित किया गया । सम्मानित करने वालों में जैयकी हैदर , संतोष कुमार, जितेंद्र प्रताप जीतू, कैलाश विश्वकर्मा, अविनाश सिंह, अनिल कुमार, प्रिंस बरनवाल, स्वाति, गोल्डी आदि लोगों ने रिशु को गुलदस्ता व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि कोलकाता में आयोजित प्रतियोगिता में देशभर के साथ-साथ नेपाल, श्रीलंका , बांग्लादेश , भूटान से भी प्रतिभागियों ने भाग लिया था। बिहार से मात्र 2 लोगों को भाग लेने का सौभाग्य मिला था। प्रतियोगिता का व्यवस्थापक मिस एशिया की विनर रही हिना कौसर थी । नवादा पहुंचने पर रिशु का लोगों ने भव्य स्वागत करते हुए कहा कि नवादा का परचम लहराया है । जिसके कारण वह कई देश और देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है । जितेंद्र प्रताप जीतू ने कहा कि रिशु न केवल समाज और जिला का नाम रोशन किया है बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन किया है। रिशु ने कहा कि प्रतियोगिता में रनर बनने पर सारे लोगों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है । जिसके कारण मैंने दूसरा स्थान प्राप्त किया हूं ।