कड़ाके की ठंड से ठिठुरते गरीब परिवारों को घर पहुंच कर दिए कंबल एसडीओ व बीडीओ
लालू प्रसाद यादव ( संवाददाता, नवादा )
नवादा / बिहार :- जिले के रजौली प्रखंड क्षेत्र के चितरकोली पंचायत के जंगली इलाके के गोपालपुर, सतकुरवा, आदि गांवों में इस कड़ाके की ठंड से ठिठुरते गरीब परिवारों के बीच शनिवार को एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष एवं बीडियो अनिल मिस्त्री के द्वारा गरीबो के बीच कम्बल वितरण किया गया है। जिसमें दोनों गांव से 25 गरीब बुजुर्ग महिला व बुजुर्ग पुरुषों के बीच कंबल वितरण किया गया एसडीओ ने बताया कि इस कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा सभी प्रखंडों में वृद्ध, लाचार,व निर्धन तबके के लोगों के बीच ठंड से बचाव को कंबल वितरण की जानी है। उसी को लेकर शुक्रवार को चितरकोली पंचायत के दो गांव में बुजुर्गों के बीच 25 कंबल का वितरण किया गया है। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि जगदीश यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।