रेवाड़ी/हरियाणा : रेवाड़ी के गांव ढाणी भांडौर से 10 दिन पहले लापता हुए छात्र अंकित का अभी तक कोई सुराग नहीं लगने से परिजनों और ग्रामीणों में खासा रोष है। परिजन और ग्रामीण अभी तक की पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट नजर आ रहे हैं इसी के चलते उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी से मुलाकात की और छात्र की जल्द बरामदगी की मांग की। परिजनों की मानें तो 12 नवंबर को अंकित शाम को 4 बजे घर से किसी काम के लिए निकला था लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा परिजनों ने अपने स्तर पर अंकित की सब जगह तलाश की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल पाया जिसके बाद अगले दिन परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत दी पुलिस ने इस संबंध में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया लेकिन हैरानी की बात है कि 10 दिन का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस बच्चे को नहीं ढूंढ पाई है जिस कारण परिजनों में खासा रोष है इसी को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और बच्चे को जल्द बरामद करने की मांग की। परिजनों का कहना है कि अंकित सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक्टिव है इस प्रकार के क्लू पुलिस को दिए गए हैं जिस पर एसपी ने साइबर सेल को मोबाइल नंबर सौंप कर जांच कराने का आश्वासन दिया है। अब देखना होगा कि पुलिस कब तक अंकित को सकुशल बरामद कर पाती है।
10 दिन से लापता छात्र का पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग, परिजन परेशान
by priya jha226
previous post