धड़ल्ले से जारी है बालू तस्करी का कारोबार, प्रशासन बना लापरवाह  - News Point Hindi
Image default

धड़ल्ले से जारी है बालू तस्करी का कारोबार, प्रशासन बना लापरवाह 

धड़ल्ले से जारी है बालू तस्करी का कारोबार, प्रशासन बना लापरवाह 

जमुई/बिहार: सोमवार की सुबह एक तरफ गिद्धौर थाना क्षेत्र भर में प्रशासनिक पदाधिकारी स्वतंत्रता दिवस को संपन्न कराने में व्यस्त थे। तो दूसरी ओर थाना क्षेत्र के गंगरा,छतरपुर, गिद्धौर, रतनपुर, नयागांव, कुंघुर, व गुगुलडीह के बालू तस्करों द्वारा बालू उठाव कर तस्करी करने का खेल जारी है। उक्त इलाके में बालू उठाव का काला कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। ताज्जुब की बात तो यह है कि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा जमुई एसपी को व्हाट्सएप के जरिए सूचना भी दिया गया तो भी कोई कार्रवाई गिद्धौर थाना क्षेत्र में नहीं कर रहे हैं । रेत के काले कारोबार की भनक प्रशासनिक महकमें के किसी भी अधिकारियों को नही है। क्षेत्र के ग्रामीण बताते हैं कि क्षेत्रीय बालू तस्कर बालू उठाव से जुड़े तमाम नियमों को धत्ता बताते हुए गंगरा, छतरपुर, गिद्धौर कुंधुर,नयागांव व गुगुलडीह में चोरी छिपे जेसीबी की मदद से दर्जनों ट्रैकटर वाहन से नदियों से बालू का खनन कर तस्करी बेच हर रोज लाखों रुपये के रकम की गाढ़ी कमाई कर रहे है। व प्राकृतिक संपदाओं का दोहन कर लाखों के राजस्व का चुना लगा रहे है। उक्त इलाके से बालू तस्करी किए जाने का
ताजा मामला सोमवार की सुबह देखने को मिला जंहा रतनपुर गुगुलडीह होकर लक्ष्मीपुर जाने वाली बायपास सड़क पर देखने को मिला। उक्त बायपास सड़क पर एक बाद एक कर के दर्जनो ट्रैक्टर वाहन कटहरा व उलाई नदी से बालू लाद बिना किसी प्रशासनिक डर के फर्राटा भरते देखे गए। वही रतनपुर गांवों के ग्रामीण बताते हैं कि यहां रेत का काला कारोबार महीनों चल रहा है। ग्रामीण दबे लफ्जों में क्षेत्र के बालू तस्करों का स्थानीय गिद्धौर पुलिस से सांठ गांठ के संदेह से भी इनकार नही कर रहे। खैर जो भी हो इन दिनों गिद्धौर थाना क्षेत्र में फिर से बड़े पैमाने पर बालू तस्करी का खेल जारी है।

मिलता - जुलता खबरें

पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने जहर खाकर किया आत्महत्या का प्रयास

NewsPointHindi Desk

पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान, वसूला जुर्माना

priya jha

नवादा के मिर्जापुर मोहल्ला में रसोई गैस सिलेंडर के लिकेज हाेने से लगी आग, एक युवक झुलसकर जख्मी

Laloo Prasad

Leave a Comment