बेलो में खेला गया 44 वां फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला - News Point Hindi
Image default

बेलो में खेला गया 44 वां फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला

चंचल कुमार, संवाददाता, मधेपुरा

बेलो पंचायत में 44 वां वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट हुआ आयोजित

मधेपुरा/बिहार: बेला पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मैदान पर कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर आयोजित 44 वां फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हो गया। रविवार को फाइनल मैच बिहारीगंज कोठी टोला और मां काली स्पोटिंग कल्ब तिनकोनमा टीम के बीच खेला गया। दोनो टीमो के बीच हुई संघर्षपूर्ण मुकाबले में बिहारीगंज टीम के खिलाड़ियो ने एक गोल कर 0-1 से विजेता ट्राॅफी पर कब्जा जमाए। वही मां काली स्पोटिंग कल्ब तिनकोनमा टीम के खिलाड़ियो ने एक भी गोल करने में असमर्थ रहे। आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में निर्णायक अरविंद खिलाड़ी और सहायक निर्णायक संतोष कुमार द्वय रहे। कमेंट्री मुकेश कुमार ने किया। पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम बिहारीगंज को मुखिया दयानंद यादव, नवटोल मुखिया मदन यादव, पोखराम मुखिया गजेंद्र यादव ने संयुक्त रूप ट्राॅफी प्रदान किया। विजेता टीम को 11 हजार और उपविजेता को 71 सौ नकद राशि मेला अध्यक्ष अमित आनंद ने प्रदान किया। उपविजेता टीम तिनकोनमा को जिप सदस्य कपिलदेव पासवान, राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से ट्राॅफी प्रदान किया। इस दौरान आगत अतिथियो को सम्मानित किया गया। मुखिया दयानंद कुमार यादव ने बताया कि विगत 44 वर्षो से बेलो पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मैदान पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। 44 वां वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार को फाइनल मैच हुआ। मौके पर कार्तिक पूर्णिमा मेला अध्यक्ष अमित आनंद, सरपंच छोटे सरदार उर्फ सिट्टू, पंसस चंद्रकांत राम, राजकुमार यादव, रामेश्वर यादव, जानेश्वर यादव, उपेंद्र मंडल, विजेंद्र यादव, नरसिंह यादव, नरेंद्र कुमार, विष्णुदेव ठाकुर, विन्देश्वरी यादव, नीरज कुमार, नितेश कुमार सहित दर्जनो खेलप्रेमी मौजूद थे।

मिलता - जुलता खबरें

टी-20 टूर्नामेंट में पूर्णिया को पराजित कर मुरलीगंज बना विजेता

priya jha

अल्टीमेट खो-खो: विजय हजारे मुंबई खिलाड़ियों का नेतृत्व करने को तैयार

NewsPointHindi Desk

प्रतिभा को निखारने के लिए मुंगेर में खो -खो खिलाड़ियों का चयन किया गया

NewsPointHindi Desk

Leave a Comment