एक्शन एड यूनिसेफ के द्वारा बाल संरक्षण समिति का किया गया गठन - News Point Hindi
Image default

एक्शन एड यूनिसेफ के द्वारा बाल संरक्षण समिति का किया गया गठन

चंचल कुमार, संवाददाता, मधेपुरा

एक्शन एड यूनिसेफ के द्वारा सुखासन पंचायत सरकार भवन के में पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया

मधेपुरा/बिहार: एक्शन एड यूनिसेफ के तत्वधान में पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन की गई जिसकी अध्यक्षता मुखिया श्री किशोर कुमार ने किया । जिला समन्वयक नूतन मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाल मजदूरी, बाल विवाह ,बाल व्यापार का तिरस्कार करना जरूरी है । उन्होंने इन बुराइयों से समाज में कुप्रभाव के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की है तथा शिक्षा का व्यापक प्रचार प्रसार पर जोर दिया । कहा कि शिक्षा ही समाज के अंधकार से प्रकाश की ओर ले जा सकता है साथियों सहित कई सरकार की योजना को पर भी चर्चा की गयी । पंचायत के सरपंच क्षी बॉबी कुमार ने कहा कि बाल विवाह ,बाल मजदूरी, बाल व्यापार , घरेलू हिंसा ,आदि बुराइयों समाज के लिए घातक उन्होंने इन बुराइयों से सावधान रहने तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता बताएं प्रखंड समन्वयक एक्सन ऐड यूनिसेफ नीतीश कुमार, राकेश कुमार ने कहा कि समाज में फैले बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल व्यापार, दहेज प्रथा आदि कुरीतियों को अंकुश लगाना समाज के सभी लोगों का परम कर्तव्य बनता है एवं बाल विकास परियोजना से चलने वाली योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई, साथ ही साथ बाल दिवस के अवसर पर किशोर किशोरी के माध्यम से पंचायत स्तर पर समस्या का समाधान हेतु माननीय मुखिया जी को मांग पत्र दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित आगनबाडी सेविका ,स्कूल के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, पंचायत कार्यपालक सहायक , आंगनबाड़ी सेविका ,एनम, वार्ड सदस्य ,पंच आशा कार्यकर्ता रोजगार सेवक ,पंचायत सेवक , स्वच्छता कर्मी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

मिलता - जुलता खबरें

ऑटो पलटने से एक महिला की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

priya jha

अति पिछड़ों का सम्मान बढ़ाने नहीं घटाने का काम कर रहे नीतीश : सम्राट चौधरी

priya jha

प्रतिभा को निखारने के लिए मुंगेर में खो -खो खिलाड़ियों का चयन किया गया

NewsPointHindi Desk

Leave a Comment