माननीय मंत्री ने मोतनाजे स्थित जल शोधन संयंत्र का किया निरीक्षण - News Point Hindi
Image default

माननीय मंत्री ने मोतनाजे स्थित जल शोधन संयंत्र का किया निरीक्षण

माननीय मंत्री ने मोतनाजे स्थित जल शोधन संयंत्र का किया निरीक्षण

लालू प्रसाद यादव (संवाददाता, नवादा)

नवादा:- श्री संजय कुमार झा माननीय मंत्री जल संसाधन, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, बिहार, सरकार ने आज जल शोधन संयंत्र मोतनाजे नारदीगंज (नवादा) का निरीक्षण किये एवं उपस्थित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देष दिये। उन्होंने जल शोधन संयंत्र का घूमकर फिडबैक लिए एवं अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक भी किये। जल शोधन संयंत्र का काम लगभग पूर्ण हो गया है। इस संयंत्र के उद्घाटन निकट भविष्य में संभावित है। माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि उद्घाटन के पूर्व सभी प्रकार के कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। यहां से गंगाजल को शुद्ध कर पाईप के माध्यम से चयनित क्षेत्रों में सुलभ करायी जायेगी।

इस अवसर पर श्री रंजन कुमार मुख्य अभियंता, श्री आई0सी0 ठाकुर अभियंता प्रमुख, श्री जितेन्द्र कुमार कार्यपालक अभियंता मोनेट्रींग, श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, मो0 मुस्तकीम जिला भूअर्जन पदाधिकारी नवादा, मो0 जफर हसन भूमि सुधार उपसमाहत्र्ता रजौली, श्री उपेन्द्र प्रसाद एसडीपीओ नवादा, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री इक्ष्तियार ईमाम सहायक अभियंता नवादा, प्रखंड विकास पदाधिकारी नारदीगंज आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

मिलता - जुलता खबरें

विधायक प्रकाश वीर के नेतृत्व में कई गांवों का किया गया सर्वे

Laloo Prasad

हत्या मामले में मुखिया सहित 12 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की हुई सजा

NewsPointHindi Desk

रजौली थाना क्षेत्र से दो नामजद शराब कारोबारी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Laloo Prasad

Leave a Comment