माननीय मंत्री ने मोतनाजे स्थित जल शोधन संयंत्र का किया निरीक्षण
लालू प्रसाद यादव (संवाददाता, नवादा)
नवादा:- श्री संजय कुमार झा माननीय मंत्री जल संसाधन, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, बिहार, सरकार ने आज जल शोधन संयंत्र मोतनाजे नारदीगंज (नवादा) का निरीक्षण किये एवं उपस्थित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देष दिये। उन्होंने जल शोधन संयंत्र का घूमकर फिडबैक लिए एवं अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक भी किये। जल शोधन संयंत्र का काम लगभग पूर्ण हो गया है। इस संयंत्र के उद्घाटन निकट भविष्य में संभावित है। माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि उद्घाटन के पूर्व सभी प्रकार के कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। यहां से गंगाजल को शुद्ध कर पाईप के माध्यम से चयनित क्षेत्रों में सुलभ करायी जायेगी।
इस अवसर पर श्री रंजन कुमार मुख्य अभियंता, श्री आई0सी0 ठाकुर अभियंता प्रमुख, श्री जितेन्द्र कुमार कार्यपालक अभियंता मोनेट्रींग, श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, मो0 मुस्तकीम जिला भूअर्जन पदाधिकारी नवादा, मो0 जफर हसन भूमि सुधार उपसमाहत्र्ता रजौली, श्री उपेन्द्र प्रसाद एसडीपीओ नवादा, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री इक्ष्तियार ईमाम सहायक अभियंता नवादा, प्रखंड विकास पदाधिकारी नारदीगंज आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।