अभिनेता सागर इंडिया का नवादा में हुआ स्वागत - News Point Hindi
Image default

अभिनेता सागर इंडिया का नवादा में हुआ स्वागत

Listen to this article

अभिनेता सागर इंडिया का नवादा में हुआ स्वागत

लालू प्रसाद यादव, संवाददाता, नवादा

नवादा / बिहार : जिले के शान फिल्म अभिनेता सागर इंडिया के नवादा पहुंचने पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज खाखी द बिहार चैप्टर जो कि देश में फिलहाल चर्चित सीरीज है यह शेखपुरा जिले की कहानी, जिसमें नवादा के जेल को भी दिखाया गया है इसमें एक अभिनेता के तौर पर अभिनय करके लौटने पर और नवादा से निकलकर नेटफ्लिक्स तक पहुंचने के लिए जिले वासियों ने उनका नागरिक अभिनंदन किया खासकर युवाओं में खासे उत्साह दिखा।

जिले के प्रजातंत्र चौक पर कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ कई लोगों ने उन्हें माला पहनाकर व अबीर गुलाल लगाकर और मिठाई खिला कर स्वागत किया।

सागर अपने धन्यवाद में जिले वासियों का शुक्रिया करते हैं और यह कहते हैं कि सपने देखना और उसे पूरे करना सब मेहनत के कारण ही संभव हो पाता है मैं क्या कोई भी सपने देख सकता है और उसे पूरा कर सकता है।

नए कलाकारों को उन्होंने अपने आप को सही दिशा में मेहनत करने की सलाह दी जिले से लेकर सागर के गांव तक सभी खुश हैं और उनका स्वागत कर रहे हैं।

स्वागत में गुलशन सिंह, माही राज, अनुराधा पंडित, सनी साव, गुलशन यादव, अमर कुमार आदि लोग शामिल थे।

मिलता - जुलता खबरें

जगदानंद सिंह अपने नीति और सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया: राजद प्रवक्ता

priya jha

शराब पीकर झूमने के चक्कर में 5 बाराती पहुंचे हवालात

priya jha

आटा मिल में काम कर रहे पिता – पुत्र की गोली मारकर हत्या, पुराना विवाद बना वजह

Gaurav Mishra

Leave a Comment