विधायक प्रकाश वीर के नेतृत्व में कई गांवों का किया गया सर्वे
लालू प्रसाद यादव ( संवाददाता, नवादा )
नवादा :- रजौली विधायक प्रकाशवीर के नेतृत्व में रजौली प्रखण्ड के हरदिया पंचायत स्थित आधा दर्जन गाँवों का गहन सामाजिक सर्वे किया गया जिसमें जंगली क्षेत्र के जनजीवन , रहन-सहन , खान-पान और सांस्कृतिक विरासत को कलमबद्ध किया गया । फुलवरिया डैम के दक्षिण , पश्चिम और उत्तर के डूबा इलाके ने गहन सर्वे के बाद आश्चर्यजनक परिणाम सामने आये हैं । श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से जारी सर्वे अभियान के तहत आज कुंभियातरी , सुअरलेटी , भानेखाप , जामुंदाहा , पिपरा , परतौनियां , पिछली आदि गावों का गहन सर्वे किया गया ।
सर्वे रिपोर्ट के अनुसार यहां के लोगों का मुख्य पेशा ढिबरा चुनना है जबकि कुछ लोग अन्य क्षेत्र में जाकर मजदूरी का काम करते हैं । जातीय स्टेटस के अनुसार इन गाँवों में रिकियासन , घटवार , गुलगुलिया , कुम्हार आदि का बहुल्य है जबकि कुछ गाँवों में अन्य पिछड़ी जातियां भी रहती है । सुअरलेटी , भानेखाप और कुंभियातरी गाँव में बिजली और इंटरनेट की भारी समस्या है । इन गाँवों में बिजली झारखण्ड सरकार से जुडी है और लाइन काट दिया गया है । गाँव के लोग चन्दा उगाही कर बीजली मिस्त्री को देते हैं तो कुछ दिन तक बिजली आती है । बीजली के आभाव में नलजल योजना भी कामयाब नहीं है । हालांकि नलजल का कनेक्शन अधिकतर लोगों के घर में है । यहां चापकल कुछ घरों में लगा हुआ है और पानी भी कुछ ठीक-ठाक है ।
कुंभियातरी से हरदिया 14 किलोमीटर की दुरी पर है जहाँ लोग जनवितरण का राशन लाने पैदल जाते हैं । डीलर द्वारा प्रति यूनिट 4 किलो अनाज दिया जाता है जिसकी शिकायत लोगों ने की है । विधायक प्रकाशवीर ने बताया कि पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद ने इस डूबे इलाके में बुनियादी सुविधाएँ बहाल करने की कोशिश की थी । आज उन्हीं कोशिशो को गति देने की कोशिश माननीय विधायक विभा देवी द्वारा किया जा रहा है । सर्वे टीम में संजय मारुती , मुखिया पिंटू साव , विजय यादव , नंदकिशोर बाजपेयी , शशिभूषण शर्मा , शम्भू विश्वकर्मा , पंकज यादव , मनीष कुमार , ललन सिंह आदि शामिल थे ।